Rajasthan Vidhansabha Chunav Congress First List राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिल्कुल बजने के साथ ही अब पार्टियों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है और भाजपा ने तो 41 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है लेकिन कांग्रेस के प्रथम लिस्ट जारी होने में काफी देरी हो रही है और चुनाव की चर्चा कर रहे आमजन टिकट को लेकर कयास लगा रहे हैं वही टिकट की आस लिए बैठे उम्मीदवारो की चिंता भी बढ़ती जा रही है तो आईए जानते हैं राजस्थान कांग्रेस के प्रथम लिस्ट के बारे में
दोस्तों राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की टिकट को लेकर काफी चर्चा आमजन में हो रही है लेकिन अभी तक कांग्रेस पार्टी प्रथम लिस्ट भी जारी नहीं कर पाई जिसको लेकर बड़े स्तर के दो बार मीटिंग भी हो चुकी है लेकिन अभी तक कांग्रेस पार्टी नहीं राजस्थान के उम्मीदवारों के टिकट घोषित नहीं की है जबकि कांग्रेस ने ही अन्य चार राज्यों के चुनाव के टिकट घोषित कर दिए हैं तो अब राजस्थान में टिकट घोषित कब होंगे और टिकट किन्हें मिलेगा यह जानने को लेकर हर कोई उत्सुक है
Rajasthan Vidhansabha Chunav Congress First List
राजस्थान में कांग्रेस के उम्मीदवारों की टिकट फाइनल करने के लिए 17 अक्टूबर को बड़ी मीटिंग दिल्ली में हुई और आज CEC की मीटिंग के बाद टिकट लिस्ट आने की संभावना व्यक्त की जा रही थी लेकिन छत्तीसगढ़ की लिस्ट जारी हो गई और राजस्थान की लिस्ट अभी भी पेंडिंग चल रही है जिससे अब राजस्थान कांग्रेस की प्रथम लिस्ट कब जारी होगी यह जानने को लेकर आप भी उत्सुक है तो
हम आपको बता दें कि राजस्थान में उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर आज दिल्ली में बड़ी मीटिंग आयोजित हुई और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा 106 नाम की लिस्ट दी गई और सभी सीटों के लिए केवल एक – एक ही नाम ही दिए तब राहुल गांधी द्वारा इस पर आपत्ति दर्ज करवाई गई की जब सिंगल नाम है तो चर्चा की आवश्यकता ही कहां है और राहुल गांधी व सोनिया गांधी ने सर्वे के आधार पर टिकट देने की बात कह कर टिकट वितरण की लिस्ट को रोक दिया हालांकि अधिकतर नाम पर सहमति बन गई है लेकिन कुछ नाम को लेकर सर्वे रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा और उसी के बाद में कांग्रेस की प्रथम लिस्ट जारी की जाएगी
राजस्थान कांग्रेस के प्रथम लिस्ट के बारे में ऐसा माना जा रहा है कि अब प्रथम लिस्ट को टाल दिया गया है और 20 अक्टूबर को प्रियंका गांधी के दौरे के बाद ही राजस्थान कांग्रेस विधानसभा चुनाव की प्रथम लिस्ट जारी की जा सकती है तब तक विवादित नाम को लेकर मंथन किया जाएगा और अब 20 अक्टूबर के बाद ही राजस्थान कांग्रेस की प्रथम लिस्ट जारी हो सकती है जिसमें 100 से अधिक उम्मीदवारों के टिकट देखने को मिल सकते हैं
एक दिग्गज नेता की टिकट कट सकती हैं
दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की आज बड़ी मीटिंग में सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी द्वारा एक बड़ी नेता की टिकट को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई गई और इन्हें टिकट नहीं देने के बारे में कहा जी हां दोस्तों कोटा शहर से शांति धारीवाल को टिकट देने का नाम पीसीसी चीफ के द्वारा दिया गया लेकिन शांति धारीवाल द्वारा कांग्रेस हाईकमान का विरोध अब उनके टिकट पर संकट के बादल ले आया है और इस बार राजस्थान में मुख्यमंत्री के खास शांति धारीवाल का टिकट कटने की संभावना व्यक्त की जा रही है हालांकि देखना होगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने खास मंत्री को टिकट दिला पाए या है या नहीं
कांग्रेस पार्टी प्रथम लिस्ट के उम्मीदवार
मीडिया सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी तक जिन नामों पर सहमति बन गई है उनकी लिस्ट हमारे द्वारा नीचे दी गई है हालांकि हम इन नामों की पुष्टि नहीं करते हैं और कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही हमारे द्वारा आपको व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल में सूचना उपलब्ध करवा दी जाएगी
बायतु – हरीश चौधरी
सांचौर – सुखराम बिश्नोई
पचपदरा – मदन प्रजापत
जोधपुर शहर – मनीषा पंवार
सांगानेर – पुष्पेंद्र भारद्वाज
किशनपोल – आमीन कागजी
लाडनु – मुकेश भाकर
परबतसर – रामनिवास गावड़िया
नावां – महेंद्र चौधरी
डीडवाना – चेतन डूडी
बीकानेर पश्चिम – बीडी कल्ला
पोकरण – सालेह मोहम्मद
कोलायत – भंवर सिंह भाटी
खाजूवाला – गोविंद राम/
लूणकरणसर – वीरेंद्र बेनीवाल
नोहर – अमित चाचन
लक्ष्मणगढ़ – गोविंद डोटासरा
दातारामगढ़ – चौधरी वीरेंद्र
तारानगर – नरेन्द्र बुढ़ानिया
झुंझुनूं – बृजेंद्र ओला
मंडावा – रीटा चौधरी
नवलगढ़ – राजकुमार शर्मा
नीम का थाना – सुरेश मोदी
बसेड़ी – खिलाड़ी बैरवा
सपोटरा – रमेश मीणा
बाड़ी – गिरिराज मलिंगा
विराट नगर – इंद्राज गुर्जर
ओसियां – दिव्या मदेरणा,नाथद्वारा – सीपी जोशी,बागीदोरा – महेंद्रजीत मालवीय,खैरवाड़ा – दयाराम परमार,सलूंबर – रघुवीर मीणा,बल्लभ नगर – प्रीति शक्तावत,जहाजपुर – धीरज गुर्जर
हिंडौली – अशोक चांदना
सवाई माधोपुर – दानिश अबरार
सांगोद – भानुप्रताप सिंह
अंता – प्रमोद भाया
दौसा – मुरारीलाल मीणा
केकड़ी – रघु शर्मा
मसूदा – राकेश पारिक
डिग – विश्वेंद्र सिंह
सिकराय – ममता भूपेश